दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक के लिए तेजस्वनी का चयन, खुशी की लहर
कन्नौज की पीएसएम डिग्री कॉलेज की छात्रा तेजस्वनी ने विश्वविद्यालय स्तर पर एमए भूगोल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें 39वें दीक्षान्त समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।...
कन्नौज, संवाददाता। पीएसएम डिग्री कॉलेज की छात्रा को विश्वविद्यालय स्तर पर एमए भूगोल विषय की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय कानपुर के 39 वें दीक्षान्त समारोह मे राज्य पाल द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जायेगा। स्वर्ण पदक की सूची मे छात्रा का नाम आने से महाविद्यालय मे खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने छात्रा को पुष्प माला पहनाकर बधाई दी। शहर के पीएसएम डिग्री कॉलेज में एमए भूगोल विषय की छात्रा तेजस्वनी पुत्री सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम जलालाबाद ने विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हैं। इससे छात्रा का नाम स्वर्ण पदक की सूची मे दर्ज किया गया है। स्वर्ण पदक की सूची मे छात्रा का नाम आने से महाविद्यालय मे खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के भूगोल विभाग मे गुरुवार को अध्यापक और अभ्यर्थियों ने छात्रा को पुष्प माल पहना कर बधाई दी। अध्यापकों ने बताया कि 28 सितंबर को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर मे 39वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पीएसएम डिग्री कॉलेज के एमए भूगोल विषय की छात्रा तेजस्वनी को राज्य पाल द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जायेगा। महाविधालय के भूगोल विभागाध्यक्ष डांँ अमित सचान ने कहा कि छात्रा को स्वर्ण पदक मिलना जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छात्रा को बधाई देते हुए आने वाले समय में इसी तरह अपने माता पिता के साथ जिले का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। वही प्रोफेसर डॉ आशीष सिंह ने एमए के छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इससे सभी को सीख लेनी चाहिए। शिक्षा से ही हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इस दौरान प्रोफेसर प्रेमनायण, सहित एम ए के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।