Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsKannauj Truck Deal Dispute Victim Files Case Against Owner for Fraud

ट्रक की खरीद फरोख्त को लाखों के लेनदेन के विवाद में रिपोर्ट

Kannauj News - कन्नौज में एक व्यक्ति ने 10 चक्के ट्रक की खरीद-फरोख्त को लेकर लाखों रुपये के लेनदेन में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। संजू सिंह ने 34,50,000 रुपये में ट्रक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 3 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की खरीद फरोख्त को लाखों के लेनदेन के विवाद में रिपोर्ट

कन्नौज । 10 चक्का ट्रक की खरीद फरोख्त को लेकर हुए लाखों रुपये के लेनदेन के विवाद में पीड़ित ने आरोपित ट्रक मालिक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के गांव धमना निवासी संजू सिंह पुत्र हेतराम ने बताया कि पुलिस लाइन रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज के मालिक शिव ओम सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह यादव से उसने 3450000 में 10 चक्का ट्रक का सौदा किया था। जिसके चलते उसने चार लाख रुपए नगद भुगतान किया उसके बाद 97 000 एवं 93000 की दो बैंक चेक से भुगतान किया था। संजू सिंह ने ट्रक में 2 लाख ₹10000 का काम भी करवाया था। उसके बाद शिव ओम सिंह सौदे से मुकर गया और उसने क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर दी। इसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया और उसने ₹200000 की चेक शिब ओम सिंह को दी थी। इस चेक की समय सीमा 5 जनवरी 2025 थी समय सीमा गुजरने के बाद संजीव सिंह ने शिव ओम सिंह से संपर्क करना चाहा बावजूद इसके शिव ओम ने कोई बात नहीं की और सौदा भी तोड़ दिया। सौदे में दी गई रकम लौटने से भी इंकार कर दिया। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें