नई तकनीक से इत्र व्यापार में लगेंगे पंख : डीएम
कन्नौज की इत्र व्यापार की विशेष पहचान है। जिलाधिकारी ने एसेंशियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कार्यशाला का शुभारंभ किया। विशेषज्ञों ने व्यापार के विस्तार और निर्यात पर जानकारी दी। एफएफडीसी और अन्य...
कन्नौज, संवाददाता। कन्नौज की अपनी एक विशेष पहचान है, यहां के उत्पादों की देश और विदेश में बहुत अधिक मांग है। आधुनिकता के समय में बड़े पैमाने में नई तकनीकी के साथ काम करना है। इत्र व्यापार को बड़े पैमाने में ले जाने की अपार संभावनाएं हैं। हमारे अतर एसोसिएशन के पदाधिकारी अनेक लोगों को इस व्यापार से जोड़ने का काम कर रहे हैं। ये बातें जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने एसेंशियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईओएआई) की इत्र एवं आवश्यक तेलों पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि एफएफडीसी का भी इस क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। किस तरह इंडस्ट्री को सपोर्ट करना है, नए प्रोडक्ट के क्वालिटी कंट्रोल, प्रोडक्ट के प्रमोशन में अच्छी संभावनाएं हैं जो हमें एफएफडीसी के माध्यम से मिलती है। इसीलिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है ताकि आप सब उद्यमी भी इससे जुड़ें और व्यापार को और आगे ले जाएं। जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्यमियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ईज आफ डूईंग बिजनेस की प्रतिबद्धता से अवगत कराया। कार्यशाला में दिल्ली, मुम्बई सहित देश और प्रदेश के शहरों के लगभग 350 उद्यामियों और इत्र व्यापारियों ने प्रतिभाग किया। उद्यामियों को एफएफडीसी व मुन्नालाल एण्ड सन्स परफ्यूम इकाई व मेसर्स गोपाल सैनी एरोमेटिक्स प्लांट खेती फार्मलैंड, कन्नौज का दौरा कराया गया। यहां उद्यमियों ने फूलों की कृषि के विषय में जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला में अध्यक्ष ईओएआई, नोएडा संजय वार्ष्णेय, ईओएआई पूर्व अध्यक्ष योगेश दुबे, अध्यक्ष अतर एसोसिएशन कन्नौज पवन त्रिवेदी,उपायुक्त उद्योग, प्रखर कपूर आदि उद्यमी उपस्थित रहे।
इत्र व्यवसाय के विकास को विशेषज्ञों ने दी जानकारी
सत्र के दौरान अनुराग कटियार, उपाध्यक्ष, ईओएआई, नोएडा ने बाजार क्षमता और इत्र और आवश्यक तेलों का निर्यात के बारे में जानकारी दी। वैश्विक संदर्भ में अतर की भूमिका के विषय में आशीष झुनझुनवाला, एएफएफ एरोमैटिक्स, कोलकाता ने जानकारी दी। एस.वी. शुक्ला, निदेशक, एफएफडीसी, कन्नौज सुगंध, स्वाद और अरोमाथेरेपी में इत्र की संभावनाएं, डॉ. तनवीर आलम, संयुक्त निदेशक, आईआईपी दिल्ली इत्र और आवश्यक तेलों की पैकेजिंग के विनियमन और अनुपालन केविषय पर विस्तृत जानकारी दी। श्री अमलेंदु देबनाथ, अतिरिक्त निदेशक, एनसीई, त्रिपुरा अगरवुड के बारे में जानकारी दी।
सभी को पत्रिका भी बांटी गई
यूपीसीडा कानपुर के रीजनल मैनेजर मंसूर कटियार द्वारा परफ्यूम पार्क के विषय में प्लॉट आवंटन और एमएसएमई विभाग द्वारा दी जा रही स्टांप छूट के विषय में प्रस्तुतीकरण किया गया। इनवेस्ट यूपी से आई ई सोशल मीडिया टीम द्वारा सभी प्रमुख उद्यमियों से वार्तालाप करने के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई सभी प्रकार की औद्योगिक नीतियों को प्रदर्शित करने वाली पत्रिका भी वितरित की गई। वहीं, तकनीकी भागीदार सुगंध एवं स्वाद विकास केंद्र (एफएफडीसी) कन्नौज, अतर्स एंड परफ्यूमर्स एसोसिएशन, कन्नौज और जिला उद्योग संवर्धन एवं उद्यमिता विकास केंद्र ने कार्यशाला में विशेष योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।