चौधरियापुर से एआरटीओ कार्यालय जाने वाली सड़क की शुरू हुई मरम्मत
Kannauj News - खबर का असर फोटो 16 जेसीबी लगाकर सड़क का गड्ढा भरते पीडब्ल्यूडी वि के कर्मी भागकन्नौज, संवाददाता। शहर के चौधरियापुर से एआरटीओ कार्यालय व बीएसए आफिस जान
कन्नौज, संवाददाता। शहर के चौधरियापुर से एआरटीओ कार्यालय और बीएसए आफिस जाने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग से बनाई गई थी। सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया था। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे थे। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने इसकी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अधिकारियों की आंख खुली और जेसीबी लगाकर सड़क के गड्ढे को भरने का काम शुरू किया गया। मालूम हो कि कन्नौज के शहर चौधरियापुर से आरटीओ कार्यालय और बीएसए आफिस जाने वाली सड़क एक जगह धंस गई थी। जिससे सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बन गया था। जिसमें लोग गिरकर चोटहिल हो रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत भी उनके द्वारा कई बार की जा चुकी थी उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाया। बताया कि निर्माण के समय ही अधिकारियों को अवगत कराया गया था। शिकायत पर कुछ अधिकारी मौके पर आकर खानापूर्ति करके चले गए थे। जिसके चलते सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। सर्दी और कोहरे में कभी भी हादसा हो सकता है। मामले में पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता दीपेश अस्थाना ने बताया की हिंदुस्तान की खबर संज्ञान में लिया गया है। टूटी सड़क व गड्ढे के मरम्मद का कार्य शुरू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।