Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsKannauj Police Goes Digital First District in Uttar Pradesh to Implement E-Office System

डिजिटल पुलिस वाला सूबे का पहला जिला होगा कन्नौज

Kannauj News - कन्नौज पुलिस अब पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी, जिससे यह प्रदेश का पहला जिला बनेगा जहां सभी थाने ई-ऑफिस सिस्टम पर काम करेंगे। इस प्रणाली से कागजी फाइलों का दौर खत्म होगा और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 30 Nov 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज, संवाददाता। स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कन्नौज पुलिस अब पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी। इसी के साथ कन्नौज प्रदेश में पहला ऐसा जिला होगा, जहां सारे थाने ई-ऑफिस सिस्टम प्रणाली पर पूरी तरह काम करते नजर आएंगे। अब कागजों पर लिखा-पढ़ी का दौर नए साल से गुजरे जमाने की बात होगी। डिजिटलाइजेशन के तहत दिसंबर तक कन्नौज के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो जाएंगे। दरअसल, कन्नौज पुलिस महकमे में सभी थानों, सीओ ऑफिस और एडिशनल ऑफिस समेत तमाम पुलिस कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी और ट्रेनिंग लगभग अंतिम दौर में है, जबकि सभी थानों और ऑफिस को ई ऑफिस सिस्टम से संबंधित उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं।

कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आधुनिकरण और तकनीकी सुदृढ़ता की दिशा में लगातार काम कर रही है। इस दिशा में कन्नौज पुलिस ने पहल करते हुए जिले के सभी थानों को दिसंबर 2024 तक पूरी तरह से डिजिटल बनाने का लक्ष्य रखा है। थानों में मोटी-मोटी फाइलों का जमाना खत्म होगा और ई-ऑफिस प्रणाली से प्रशासनिक कार्यों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। इसी के तहत कन्नौज प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा, जहां सभी पुलिस थानों और कार्यालयों में शत-प्रतिशत ई-ऑफिस प्रणाली पर काम होगा। पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में पुलिस कार्यालय में आयोजित एक समारोह में डिजिटल परिवर्तन की शुरुआत करते हुए सभी थाना प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों और राजपत्रित अधिकारियों को लैपटॉप सौंपे हैं।

ई-ऑफिस की ट्रेनिंग के साथ उपलब्ध कराए तकनीकी उपकरण

ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पुलिसकर्मियों को ई-ऑफिस से संबंधित तकनीकी जानकारी दी जा रही है। यह प्रणाली एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) द्वारा तैयार की गई है और यह केंद्रीय सचिवालय नियमावली पर आधारित है। एसपी ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए जिले में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है। सभी पुलिस थानों और कार्यालयों को आवश्यक तकनीकी उपकरणों से लैस किया जा रहा है।

लंबित मामलों के निस्तारण में मिलेगा त्वरित न्याय

इसका मुख्य उद्देश्य फाइलों और डेटा के डिजिटल प्रबंधन के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता तथा दक्षता लाना है। यह प्रणाली शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को गतिमान बनाएगी, जिससे जनता को त्वरित न्याय मिलेगा। साथ ही, डिजिटल फाइल के जरिए मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को कार्यों पर नजर रखने और निर्णय प्रक्रिया को सुगम बनाने में मददगार होगी। थानों में लंबित शिकायतों के निपटारे में तेजी के साथ रिपोर्टिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी। इसके अलावा थानों और जिला कार्यालयों में भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी।

कोट

पुलिस आधुनिकरण और तकनीकी सुदृढ़ता की दिशा में यह पहल जनता के लिए कारगर साबित होगी। इससे न केवल पुलिसकर्मियों का कार्यभार कम होगा, बल्कि आमजन को पुलिस सेवाओं का लाभ तेजी और पारदर्शी तरीके से मिलेगा। - अमित कुमार आनंद, एसपी कन्नौज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें