Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsKannauj District Achieves Significant Improvement in CM Dashboard Ranking

सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग के काम में लाएं तेजी

Kannauj News - कन्नौज जिले ने सीएम डैशबोर्ड पर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, जो पहले 41वीं थी अब 6वीं स्थान पर पहुंच गई है। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 19 Feb 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग के काम में लाएं तेजी

कन्नौज,संवाददाता। सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में अपेक्षित सुधार लाएं। जिससे जिले की रैंकिग और बेहतर हो सके। वर्तमान में दर्पण पोर्टल पर पहले जिले की 41 वीं रैंक थी। जो अब वर्तमान में प्रदेश में 6 वें स्थान पर है। सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को लगातार जारी रखा जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में मुख्यमंत्री की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम (सीएम डैश बोर्ड) एवं आधार कार्ड के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत मछली पालन से जुड़े लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। नदियों में होने वाले मत्स्य पट्टा आवंटन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य द्वारा रूचि न लेने पर नाराजगी प्रकट करते हुये कार्रवाई के निर्देश दिये। दुग्ध विकास अधिकारी द्वारा बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर एवं सहकारी दुग्ध विकास समिति का प्रतिशत कम होने पर नाराजगी प्रकट की। जिलाधिकारी ने जनपद के सरकारी व निजी चिकित्सालयों का बायोमेडिकल बेस्ट में प्रगति खराब मिलने पर नाराजगी प्रकट करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि बायोमेडिकल बेस्ट कूडें का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन बच्चों का अभी तक आधार नही बना है। संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुये बच्चों का आधार शीघ्र बनाया जाये। उन्होनें निर्देश दिये कि सभी लोग अपना-अपना आधार अपडेट करें और जो लाभार्थी योजनाओं का लाभ ले रहे है उनका भी आधार अपडेट कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

फैमिली आईडी बनाने में न बरतें लापरवाही

बैठक में बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 37976 लाभार्थियों की फैमिली आईडी कार्ड लंबित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की शत-प्रतिशत फैमिली आईडी बनायी जाये। फैमिली आईडी के कार्य में शत-प्रतिशत प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होनें कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्रगति में सुधार लाया जायें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 205 जोड़ों का विवाह इस माह में ही करा लिया जाये। निराश्रित महिला पेंशन एंव आधार सीडिंग की प्रगति के कार्य में सुधारने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें