कन्नौज में रिटायरमेंट से दो महीना पहले ही अधीक्षण अभियंता पर निलंबन की गाज
Kannauj News - कन्नौज में अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार को विभागीय कार्यों में शिथिलता बरतने पर निलंबित कर दिया गया। उनका रिटायरमेंट जून में होना है। सहायक अभियंता विवेक पांडेय पर अवैध वसूली का आरोप लगा था। जांच में...

कन्नौज, संवाददाता। रिटायरमेंट से दो महीना पहले ही विभागीय कार्यों में शिथिलता बरतने पर अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार को रविवार को निलंबित कर दिया गया। जबकि उनके स्थान पर छिबरामऊ के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार भारती को अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मचा रहा। बताया गया अधीक्षण अभियंता का जून महीने में रिटायरमेंट होना है। पूर्व तालग्राम में तैनात सहायक अभियंता विवेक पांडेय पर संविदा कर्मियों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया था। जिसके चलते कानपुर जोन के मुख्य अभियंता ए एन गुप्ता ने सहायक अभियंता विवेक पांडे को फर्रुखाबाद डिवीजन ऑफिस में अटैच कर दिया था। इस मामले की जांच 28 मार्च को कन्नौज के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार को सौंपी गई थी। मुख्य अभियंता ने 4 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके जांच अधिकारी अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने विभागीय अधिकारियों को समय सीमा के तहत जांच रिपोर्ट नहीं प्रेषित की। इसी तरह राजस्व वसूली में भी कन्नौज का प्रदर्शन खराब रहा है। महज 62 फ़ीसदी राजस्व वसूली हुई है। इसके अलावा शासन स्तर से शीघ्र प्राथमिकता वाले कार्यों में भी शिथिलता बढ़ती गई है। 100 केवीए तक के परिवर्तकों के क्षतिग्रस्त होने से बचने के लिए एलटी फ्यूज सेट लगवाने के लिए अभी तक किसी भी वेंडर से रेट कांटेक्ट नहीं किया गया है। कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर मुख्य अभियंता ए एन गुप्ता ने कन्नौज के अधीक्षण अभियंता को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही छिबरामऊ के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार भारती को उनके स्थान पर कन्नौज का अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त प्रभार सौपा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।