50 दुकानों पर गरजा पालिका का बुलडोजर
Kannauj News - कन्नौज में पीडव्लूडी एवं नगर पालिका अधिकारियों ने सरायमीरा में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। बिना किसी पूर्व सूचना के 75 से अधिक दुकानों को बुलडोजर से हटाया गया, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।...

कन्नौज, संवाददाता। पीडव्लूडी एवं नगर पालिका अधिकारियों ने सोमवार को सरायमीरा में अभियान चलाते हुए रोड किनारे से तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक अतिक्रमणकारियों को हटवाते हुए रास्ता साफ कराया। अचानक हुई इस कार्रवाई से सड़क किनारे ठेली लगाने वाले और पटरी दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। जिला मुख्यालय पर जीटी रोड के इर्द-गिर्द अतिक्रमण को लेकर कन्नौज नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी व अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी दीपेश अस्थाना के निर्देश पर सरायमीरा इलाके में जीटी रोड किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान रोड के किनारे दोनों ओर लगी ठेली व पटरी दुकानों बुलडोजर चला कर हटाया गया। नगर पालिका टीम ने जीटी रोड बस स्टॉप से लेकर लोहिया तिराहे तक लगी तकरीबन 75 दुकानों को हटवा दिया। अचानक हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों के मुताबिक नगर पालिका से उन्हें कोई भी नोटिस नहीं दिया गया। ना ही किसी तरह का कोई भी अनाउंस किया गया। बिना नोटिस बिना सूचना दिए अचानक से बुलडोजर चला कर उनको हटाया गया। अचानक से हुई कार्यवाही को लेकर दुकानदारों में गहरी नाराजगी है। दुकानदार जीशान का कहना है कि हम अपनी दुकान नगर पालिका की जमीन छोड़कर लगाए हुए थे। फिर भी जबरदस्ती नगर पालिका के लोगों ने हमारी दुकान को हटा दिया। वहीं दुकानदारों का कहना है कि जब भी अतिक्रमण को लेकर कोई कार्यवाही होती है। तो एक दिन पहले सूचना दी जाती है तब हम लोग अपना सामान हटा लेते हैं। लेकिन इस बार बिना सूचना दिए ही भारी फोर्स के साथ नगर पालिका की टीम आई और दुकान हटाने लगी। जब तक दुकान हटाते उन लोगों ने सामान उठाकर अपनी गाड़ी में डाल दिया। जो दुकानदार दुकान नहीं हटा पाए उन पर बुलडोजर भी चलाया गया। इस कार्यवाही से दुकानदारों में काफी आक्रोश है। इस दौरान पीडव्लूडी के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता श्री लाल एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी सहित नगरपालिका की टीम मौजूद रही उसके अलावा भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।