Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsKannauj Animal Census Begins Digital Counting of Livestock by Families

पशुगणना के लिए प्रचार वाहन रवाना

Kannauj News - कन्नौज में पशुगणना की प्रक्रिया तेज हो गई है। 21वीं पशुगणना के अंतर्गत, सभी परिवारों में पाले जाने वाले पशुओं की गणना 25 फरवरी तक होगी। गणना ऑनलाइन होगी, जिसमें आंकड़े मोबाइल एप के माध्यम से एकत्र किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 13 Nov 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज, संवाददाता। जिले के सभी परिवारों में पाले जाने वाले पशुओं की गणना को लेकर कवायद तेज हो गई है। 21वीं पशुगणना को लेकर मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कर्णवीर सिंह नोडल अधिकारी, पशु गणना डॉ सारिका मल ने विकास भवन परिसर से पशुधन गणना वाहन/प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह पशुधन गणना 25 फरवरी तक चलेगी। इसमें जनपद के सभी परिवारों में पाले जाने वाले पशुओं की गणना की जाएगी। इस अवसर पर पशु गणना कारों को गणना किट भी प्रदान किए गए। सभी पशु गणना ऑनलाइन होगी अर्थात मोबाईल एप के माध्यम से आंकड़े इकट्ठे किए जाएंगे। जांच के बाद भारत सरकार तक ऑनलाइन ही भेजा जाएगा। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी- तिर्वा डॉ वेदब्रत गंगवार,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अनिल भास्कर, एवं डॉ प्रशांत वर्मा,, डॉ विकराल सिंह , डॉ संजीव सिंह, डॉ रिजवान अहमद, डॉ चंद्र प्रताप सिंह, डॉ प्रदीप कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी अखिलेश पांडे, उदयराज वर्मा, संजीव कुमार, कमल चंद्र गणनकार पुष्पेंद्र, आशुतोष, शैलेन्द्र,करन, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें