कन्नौज में हादसा, स्वास्थ्य सचिव की बेटियों समेत चार घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बहादुरपुर गांव के सामने स्वास्थ्य विभाग के सचिव की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें उनकी दो बेटियों सहित पांच लोग घायल हो गए। सचिव की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने...

हिन्दुस्तान टीम कन्नौजTue, 8 Aug 2017 11:40 PM
share Share
Follow Us on

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बहादुरपुर गांव के सामने स्वास्थ्य विभाग के सचिव की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें उनकी दो बेटियों सहित पांच लोग घायल हो गए। सचिव की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पर आनन-फानन प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंच गया। घायलों को नगला दिलू के अस्पताल की विशेष एम्बुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सचिव डॉ. जितेन्द्र सिंह लखनऊ के विपुल खंड गोमती नगर में परिवार के साथ रह रहे हैं। मंगलवार को उनकी दो बेटियां कार पर सवार होकर लखनऊ से आगरा जा रहीं थीं। जैसे ही वह कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से बहादुरपुर गांव के सामने पहुंची तभी, कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। यहां हुए हादसे में सचिव डॉ. जितेन्द्र सिंह की बेटियां आकांक्षा और आदित्या के साथ कार चालक छोटू पुत्र राम समारे और लखनऊ के गांव अमर सिंहपुर का रहने वाला कपिल शर्मा पुत्र रामऔतार घायल हो गए। हादसे के दौरान कार में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही यूपी 100 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सौरिख के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। मामला स्वास्थ्य विभाग के सचिव का होने की भनक लगते ही जिला के आला अफसर पलक झपकते ही मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही आनन-फानन में घायलों को नगला दिलू की विशेष एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें