Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजJunior Engineer Arrested for Accepting Bribe by Vigilance Team in Gursahaiganj

जेई की गिरफ्तारी पर विभाग में नाराजगी तो लोगों में चर्चाएं

गुरसहायगंज में विजिलेंस टीम ने बिजली विभाग के जेई भूपेंद्र कुमार कौशल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। घटना से बिजली कर्मियों में नाराजगी और शहर में चर्चाएं हुईं। विजिलेंस टीम कानपुर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 25 Aug 2024 10:53 PM
share Share

गुरसहायगंज। बिजली विभाग के जेई को सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की घटना की चर्चा बिजली कर्मियों और शहर में तमाम लोगों के बीच चर्चा का विषय रही। घटना को लेकर लोग तमाम तरह की बात करते हुए देखे गए। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) कानपुर की टीम ने बिजली उप केंद्र अनौगी के जेई भूपेंद्र कुमार कौशल को बिजली कनेक्शन के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़े जाने का दावा किया। हालांकि जेई की गिरफ्तारी को लेकर बिजली विभाग के कर्मियों में काफी नाराजगी देखी गई। और विजिलेंस टीम को जाते समय बिजली कर्मियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा था। उनका कहना है कि उन्हें गलत फंसाया गया है, तो वहीं आम जनता में भी इस घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं देखी व सुनी गईं। इस घटना के बाद से बिजली विभाग में सनसनी का माहौल देखा गया। इसके बाद अन्य विभाग के लोग भी लेनदेन को लेकर सतर्क हो गए हैं।

विजिलेंस ने 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ने का किया था दावा

कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र अनौगी के जेई भूपेंद्र कुमार कौशल को शनिवार को सतर्कता अधिष्ठान विजिलेंस टीम ने 10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ने का दावा किया है। विजिलेंस टीम ने कोतवाली गुरसहायगंज जाकर वैधानिक औपचारिकता पूरी करके आरोपित जेई को अपने साथ कानपुर लेकर चली गई। इस मामले की प्राथमिकी थाना सतर्कता अधिष्ठान कानपुर में दर्ज कराई गई है।

अगर कोई रिश्वत मांगे, तो काल करें

यदि कोई लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है, तो सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय कानपुर नगर के सीयूजी नंबर 9454401872 तथा रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर 945440 1866 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें