सौरिख में आईपीएस का जोरदार स्वागत
सौरिख में पश्चिम बंगाल में तैनात आईपीएस अधिकारी बुशरा बानों का जोरदार स्वागत किया गया। मोहल्ला सुभाषनगर निवासी बुशरा ने 2020 में एसडीएम के रूप में कार्य किया और 2023 में आईपीएस बनीं। उनके स्वागत में...
सौरिख, संवाददाता। पश्चिम बंगाल में आईपीएस पद पर तैनात अधिकारी के कस्बा में पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही आतिशबाजी छुड़ाकर जश्न मनाया। कस्बा के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी बुसरा बानों वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में आईपीएस अधिकारी के पद पर तैनात है। इनकी वर्ष 2020 में एसडीएम के पद पर उत्तर प्रदेश में तैनाती हुई थी। 4 वर्ष एसडीएम पद पर कार्य करने के उपरांत वर्ष 2023 के अन्तिम में आईपीएस के पद पर सिलेक्शन हुआ और उन्हें पश्चिम बंगाल में भेजा गया। मंगलवार देर रात आईपीएस बनने के बाद प्रथम बार कस्बा पहुंची अधिकारी का पिता अरशद, भाई अकबर समेत कस्बा वासियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही आतिशबाजी छुड़ाते हुए जश्न मनाया। इस दौरान बुशरा बानो ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा। इसमें पति समेत पूरे परिवार ने उनका सहयोग किया। इस दौरान तौसीफ यूसुफ, अब्दुल कलाम, अदनान अली समेत काफी लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।