रुपये न देने पर नशेबाज युवक ने पिता पर उड़ेल दिया पेट्रोल
छिबरामऊ के बजरिया मोहल्ला में एक नशेबाज युवक ने अपने पिता पर पेट्रोल से भरी बोतल उड़ेल दी और चाकू से हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक पहले भी अपनी मां के...
छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के अस्पताल रोड मोहल्ला बजरिया में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नशेबाज युवक ने अपने पिता पर पेट्रोल से भरी बोतल उड़ेल दी। इतना ही नहीं उसने चाकू से भी हमला करने का प्रयास किया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने उसे मौके से ही दबोच लिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। नगर के मोहल्ला बजरिया अस्पताल रोड पर बाइक मिस्त्री लतीफ परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस समय उनकी विवाहिता पुत्री भी अपने बच्चों के साथ घर पर आई हुई है। दोपहर में उसका नशेबाज पुत्र अल्तमस उनकी दुकान पर आया और बोला घर चलो, कुछ बात करनी है। जब वह उसके साथ घर पहुंचे, तो उसने कहा कि वह लोन करा रहा है। तो उन्होंने उसे सहमति दे दी। इसके बाद उसने 10 हजार रुपये की मांग की। जब उन्होंने रुपये देने थे मना कर दिया। इस पर वह अचानक गाली गलौज करता हुआ पेट्रोल से भरी बोतल ले आया और उनके ऊपर पूरी बोतल उड़ेल दी। जिससे वह पेट्रोल से पूरी तरह सराबोर हो गया। पूरे कमरे में पेट्रोल फैल गया। इस बीच परिजनों ने उसे पकड़ लिया। तभी उसने चाकू निकाल लिया। उधर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया। लतीफ ने बताया कि वह पुलिस के सामने ही बकवास करता रहा। गलियां गलौज और जान माल की धमकी देता रहा। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले गई। उन्होंने बेटे अल्तमस के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि एक साल पहले भी उसने अपनी मां के साथ मारपीट कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था। तब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी। उधर इस संबंध में कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।