बारिश से नगर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या
रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गुरसहायगंज के कई इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी कर दी है। इससे गंदगी बढ़ गई है और राहगीरों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। तिर्वा रोड, किदवई नगर और रामगंज में नाला और...
गुरसहायगंज, संवाददाता। रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश ने नगर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी कर दी है। नाला व नाली उफना कर सड़कों पर चलने लगे। इससे गंदगी की समस्या को बढ़ावा मिल रहा है। गंदगी व जल भराव से राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की सुबह होते ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। सुबह से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर देर शाम तक होती रही। जिससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई। स्कूल- कॉलेज में भी रौनक कम रही। रुक-रुक कर बारिश होने से शहर के तिर्वा रोड, किदवई नगर और रामगंज आदि इलाकों में सड़क पर नाला और नाली उफना कर चलने लगे। गंदगी व फिसलन सड़कों पर होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के उप डाकघर व स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भी जल भराव व गंदगी से यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।