13 विद्युत चोरो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
तिर्वा में विद्युत विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 13 विद्युत चोरों पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया और उनके कनेक्शन काट दिए गए। एसडीओ कुलदीप राजपूत ने बताया...
तिर्वा, संवाददाता। कस्बे में विद्युत विभाग द्वारा गुरूवार को बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभाग ने 13 विद्युत चोरो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही उनके कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। एसडीओ विद्युत कुलदीप राजपूत ने बताया कि पिछले काफी समय बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इसको लेकर विजलेंस टीम व तिर्वा विद्युत टीम ने संयुक्त रूप से कस्बे के बौद्ध नगर, अम्बेडकर नगर व बहादुरपुर गांव में अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान अम्बेडकर नगर निवासी आदित्य चतुर्वेदी, नीरज देवी पत्नी अवनीश, संजय कुमार पुत्र विद्या प्रकाश, हरिपाल पुत्र लवकुश, रामजानकी पत्नी वीरभान, दलवीर पुत्र भगवान सिंह, बौद्धनगर निवासी, प्रवीन तिवारी पुत्र प्रभूदयाल तिवारी, विशुद्धानंद तिवारी पुत्र प्रभूदयाल तिवारी, कृष्ण कुमार पुत्र श्याम सिंह एवं बहादुरपुर निवासी राधा देवी पत्नी शिवभान, बबली पत्नी बृजेश, जितेन्द्र पुत्र सेवालाल, सुरेश पुत्र मोहनलाल विद्युत चोरी करते पकड़े गए थे। इनसभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके साथ उनके कनेक्शनों को भी काट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।