Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजIntensive Child Labor Prevention Drive Launched in Chhibramau 2 Children Rescued

बाल श्रम अभियान में दो बच्चों को कराया श्रम मुक्त

छिबरामऊ में बाल श्रम रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 2 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम ने दुकानदारों को बाल श्रम अधिनियम के बारे में जागरूक किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 19 Nov 2024 10:07 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। बाल श्रम रोकथाम के लिए नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने 2 बच्चों को श्रम मुक्त कराकर लोगों को श्रम विभाग से सम्बन्धित जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मय हमराह कांस्टेबल हिमेश रावत व श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद नेगी के साथ सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर श्रम विभाग की टीम ने नगर के बस स्टैण्ड, पश्चिम बाईपास मार्केट, होटल, ढाबो, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, मैडिकल स्टोर आदि स्थानों पर बालश्रम रोकथाम भिक्षावृत एवं नशा मुक्त हेतु जागरुकता अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत दुकानों के सेवायोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाकर 2 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया। टीम के सदस्यों ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि नाबालिग बच्चों से काम न कराएं। क्योंकि कम उम्र के बच्चों से काम कराने से उनके भविष्य का विकास रुक जाता है और शिक्षा बाधित हो जाती है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर संचालकों को जानकारी देते हुए बच्चों को नशीली दवाइयां न देने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें