Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsInspection of Bahadurpur Majhgawan Promoting Beneficial Government Schemes

उपनिदेशक ने योजनाओं को प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश

Kannauj News - ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां में उपनिदेशक प्रवीणा चौधरी ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की लाभकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिवालय,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 13 Nov 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

सौरिख, संवाददाता। विकास खंड के ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां में बुधवार को कानपुर मंडल के उपनिदेशक ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कानपुर मंडल की उपनिदेशक प्रवीणा चौधरी ने बुधवार को विकास खंड के ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत सचिवालय, ग्राम पंचायत सचिवालय, पंचायत लर्निंग सेंटर, अंत्येष्टि स्थल, आरआरसी सेंटर समेत कई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, ग्राम प्रधान मुदमंगल सिंह यादव ने पत्नी शीला यादव के साथ उपनिदेशक को इत्र, साल, प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान उपनिदेशक ने पौधारोपण भी किया। इस दौरान पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ निरंजन त्रिवेदी, सचिव विनोद कुमार पटेल, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा, डीपीएम शलभ त्रिपाठी, आर्यन यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें