मॉक ड्रिल: सायरन बजा और शुरू हो गया राहत और बचाव कार्य
Kannauj News - कन्नौज में, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की। इसके चलते भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ गया है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने युद्ध जैसी स्थिति की तैयारियां तेज कर...
कन्नौज, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नस्तनाबूत कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इसके बाद दोनों देशों के बीच माहौल गर्म हो गया है। युद्ध जैसे हालात नज़र आ रहे हैं जिसके चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी। बुधवार को पुलिस लाइन में सायरन बजा और वॉर टाइम मॉक ड्रिल शुरू हो गई। जिसमें पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों ने आपात स्थित से निपटने के लिए रिहर्सल किया। मॉक ड्रिल में बमबारी से लेकर आगजनी के स्थिति में कैसे बचाव को लेकर फूल प्रूफ रिहर्सल की गई।
अचानक होने वाली बमबारी के दौरान सभी एनसीसी कैडेट एवं पुलिसकर्मी जमीन पर लेट गए। तो वहीं एक मकान में आगजनी की घटना को देख दमकल टीम सहित रेस्क्यू दल सक्रिय हो गया और दमकल गाड़ी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी। वहीं रेस्क्यू दस्ते के जवान जान की बाजी लगाकर आग की लपटों में घिरे मकान में सीढ़ी के जरिये दाखिल हो गए और आग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इसके बाद सक्रिय हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने घायलों को तत्काल स्ट्रेचर पर लिटा कर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं एम्बुलेंस निकलने से पहले ही यातायात टीम सक्रिय हो गई और रास्ते में बेतरतीब लगे वाहनों को हटवा कर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कर दी। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के आला अफसर लगातार ध्वनि यंत्र से बचाव कार्य में लगे। पुलिस जवानों को निर्देशित करते रहे बमबारी के घटना के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई और आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर पल-पल की खबर लेते रहे। इस दौरान जिले का आपदा प्रबंधन पुलिस विभाग सहित होमगार्ड, पीआरडी जवान, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट ने भी मॉक ड्रिल में आपातकालीन स्थिति से निपटने की रिहर्सल किया। इस दौरान जिले के सभी आल्हा अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नवनीता राय, जिला अग्निशमन अधिकारी मुकीमुल हक, जिला होमगार्ड कमान्डेंट एम के शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।