Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजIndergarh-Haseran Road in Disrepair Villagers Protest for Urgent Repairs

10 साल में उखड़ गया इंदरगढ़-हसेरन मार्ग, आवागमन में आफत

इंदरगढ़-हसेरन मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर है। सड़क पर गड्ढे और गंदा पानी भरा रहता है, जिससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार अधिकारियों को शिकायतें दी गई हैं, लेकिन कोई सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 21 Nov 2024 10:35 PM
share Share

इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़-हसेरन मार्ग पिछले कई बर्षों से उखड़ा पड़ा है। करीब 15 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। कई गांवों के सामने सड़को पर गंदा पानी भी भरा रहता है। कुछ स्थानों पर मिट्टी डालकर काम चलाया जा रहा है। इस मार्ग पर निकलने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़़ रहा है। क्षेत्र के कई ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क को बनाए जाने के लिए कई बार अफसरों को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी कोई काम नहीं हुआ। बुधवार को करीब एक दर्जन ग्रामीणों ने पूराराय गांव के सामने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण की मांग रखी। इन गांवों को जोड़ती है यह सड़क

इंदरगढ़। इंदरगढ़-हसेरन को जोड़ने वाली इस सड़क पर गुंदारा, पूराराय, कीरतपुर, बहादुरपुर, लाख, मक्कापुर्वा, हरपालपुर, इमलिया, रामपुर, घनापुर्वा, उदयपुर पट्टी सहित करीब दो दर्जन से अधिक गांव आते हैं। इन गांव की करीब 20 हजार की आबादी इस सड़क से प्रतिदिन गुजरती है। कई गांव में बाजार भी लगते हैं।

10 साल पहले हुआ था सड़क का निर्माण

हसेरन। हसेरन निवासी गोपाल गुप्ता का कहना है कि करीब 10 साल पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था। उसके बाद इस सड़क की कोई सुध नहीं ली गई। जिससे सड़को पर गड्ढे बन गए हैं।

...............................................

कई बार हो चुके हादसे

हसेरन। हुसैननगर गांव निवासी प्रेमचन्द्र बताते है कि सडक पर गड्ढे होने के कारण कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। शिकायत के बाद भी आज तक इस सड़क को ठीक नहीं कराया गया है।

...............................................

गड्ढों पर भरता है गंदा पानी

हसेरन। उदैयापुर गांव निवासी बृजकरण बताते हैं कि सड़को पर बने गड्ढों में बारिश के दौरान अथवा नालियों का गंदा पानी भर जाता है। जिससे दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।

...............................................

रात के समय बंद हो जाता यातायात

हसेरन। ग्रामीण सतीश चन्द्र वर्मा ने बताया कि सड़क जर्जर होने के कारण रात के समय में कई बार आने-जाने की दिक्कतें होती हैं। बाहर से आने वाले लोग रात के समय इधर से न गुजर कर नादेमऊ से होकर हसेरन को जाते हैं। जिससे उन्हे करीब 05 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें