Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजIncrease in Patients with Cough Cold and Fever at Government Medical College OPD

मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में खांसी, बुखार के मरीज बढ़े

राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को 1957 मरीजों ने पंजीकरण कराया। बदलते मौसम और बरसात के कारण वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 19 Sep 2024 05:36 PM
share Share

तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरूवार को 1957 मरीजों ने ओपीडी वार्ड में पहुंचकर अपने पंजीकरण कराएं। इनमें सबसे अधिक संख्या खांसी, जुकाम से प्रभावित मरीजों की होती है। बदलते मौसम से क्षेत्र में बीमारियों की बाढ़ आ गई है। जगह-जगह बरसात का पानी भर जाने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। मौसम बदलने के कारण संक्रमण बीमारियां भी फैलने लगी हैं। मेडिकल काॅलेज में जहां डेढ़ हजार से दो हजार के बीच में मरीज ओपीडी में अपना पंजीकरण करा रहे हैं। इसमें सबसे अधिक खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों की होती है। मेडिकल काॅलेज के सीएमएस डॉ.दिलीप सिंह ने बताया कि इस मौसम में वायरल संबंधित बीमारियां अधिक हो जाती है। जिससे मरीजों की भी संख्या बढ़ जाती है। उन्होने बताया कि गुरूवार को 1957 मरीजों ने ओपीडी में पहुंचकर अपना पंजीकरण कराया। उनके मुताबिक पिछले एक सप्ताह से निरंतर मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें