Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsInauguration of Simulation Lab at Government Medical College for MBBS Students

मेडिकल कॉलेज में लैब का प्राचार्य ने किया उद्घाटन

Kannauj News - राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को फार्माकोलाॅजी विभाग ने सिमुलेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस प्रयोगशाला के माध्यम से एमबीबीएस छात्र दवा के प्रभावों और रोगियों के साथ संवाद स्थापित करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 14 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में लैब का प्राचार्य ने किया उद्घाटन

तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को फार्माकोलाॅजी विभाग ने सिमुलेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया। इस प्रयोगशाला के जरिए एमबीबीएस स्टूडेंटस दवा का उपभोग करने के बाद रोगियों द्वारा दवा के रिएक्शन के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही रोगियों से भी सीधे बात कर सकेगें। स्टूडेंटस को लैब में इंजेक्शन व आईवी ड्रिप लगाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिमुलेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.सीपी पाल व फार्माकोलाॅजी के विभागाध्यक्ष प्रो.अम्बरीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर आगरा मेडिकल काॅलेज के फार्माकोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ.अनुराग जैन व फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज के फार्माकोलाॅजी विभागाध्यक्ष प्रो.कीर्ति विश्वकर्मा भी मौजूद रही। उद्घाटन के बाद आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए डाॅ.अम्बरीश गुप्ता ने बताया कि इस प्रयोगशाला के जरिए सिमुलेशन अभ्यास कर छात्रों को कई तरह से सिखने में मदद मिलेगी। सिमुलेटड परिदृश्यों के माध्यम से छात्र पारम्परिक व्याख्यान सीख सकते हैं। इसके अलावा रोगियों से सीधे दवा के प्रभाव व दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होने बताया कि छात्र स्किल लैब में इंजेक्शन लगाने व ग्लूकोज ड्रिप चढ़ाने व आईसीयू में काम करने का भी प्रशिक्षण हासिल करेगें। साथ ही इनहैलर व नेबुलाईसर का भी प्रयोग सीखेगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें