Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsIllegal Mining Accusations Against Former Panchayat Member in Saurikh

पूर्व जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ खनन की रिपोर्ट

Kannauj News - सौरिख में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर अवैध खनन और सरकारी जमीन पर अवैध कोल्हू लगाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने गश्त के दौरान अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर कार्रवाई की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 14 Jan 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ खनन की रिपोर्ट

सौरिख, संवाददाता। सकरावा थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव के पास स्थित वन विभाग की जमीन में अवैध खनन के आरोप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर वीट प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध कोल्हू लगाने के लिए आरोप लगाए हैं। सकरावा थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव के पास ब्लॉक में वन विभाग की जमीन मौजूद है। वनरक्षक बीट प्रभारी सकरावा गीतेंद्र कुमार तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना दी। सूचना पर सेक्शन अधिकारी धीरेंद्र यादव वन दरोगा के साथ मौके पर पहुंचा तो जांच पड़ताल के दौरान मदारी गांव निवासी मोहम्मद सफी पुत्र मेंबर के मकान के बाहर रम्पुरा गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवेश शाक्य द्वारा जेसीबी से अवैध खनन किया गया। वन विभाग की भूमि पर पूर्व सदस्य जिला पंचायत द्वारा अवैध कोल्हू का संचालन किया जा रहा है। सरकारी जमीन से लाखों की मिट्टी उठाई गई है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

-ग्रामीणों ने एसपी से की अवैध खनन की शिकायत

सौरिख। सकरावा थाना क्षेत्र में शासन प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर रात के अंधेरे में खुलेआम दबंगई से अवैध खनन करते हुए दिखाई देते हैं। रविवार की रात को कोरियन नगला गांव के पास खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने अवैध खनन की शिकायत एसपी से कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफिया जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। वहीं ग्रामीणों का कहना है की पुलिस से अवैध खनन की शिकायत करने से कोई कार्रवाई नहीं की जाती और मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध खनन बंद कराने की मांग करते हुए बताया कि खनन माफिया दबंगई से अवैध खनन करते हैं। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।