Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsHusband Issues Triple Talaq Over Dowry Demand in GurSahayGanj

विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला

Kannauj News - गुरसहायगंज के कस्बा समधन में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि पति और ससुरालीजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 7 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला

गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा समधन में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व अन्य ससुरालीजनों ने विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्राम मझपूर्वा निवासी महजवीन पुत्री नफीस खान ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि कस्बा समधन के मोहल्ला आजाद नगर निवासी नयाब के साथ 25 अप्रैल 2016 को मुस्लिम रीति रिवाज से उसकी शादी हुई थी। उसके पिता ने यथा सामर्थ्य दान दहेज भी दिया था। इसके बाद भी पति नयाब, सास बदरुल निशा, ननद मदीना, नगीना, रुकैया देवर इमरान आदि उसे अतिरिक्त दहेज में बाइक और सोने की चेन की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन मार्च को पति व अन्य ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए पति ने तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें