मेडिकल कॉलेज को नवंबर में मिल सकता पीजी सीटों का तोहफा
Kannauj News - राजकीय मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटों की मान्यता मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। एनएमसी की जांच के बाद, कॉलेज ने खामियों को सुधारकर पुनः आवेदन किया। प्राचार्य डॉ. पी पाल ने बताया कि अगर सबकुछ ठीक रहा, तो अगले...
तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटों की मान्यता मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सबकुछ ठीक रहा, तो अगले माह पीजी सीटों की मान्यता एनएमसी प्रदान कर देगा। पीजी सीटें मिलने के बाद मेडिकल काॅलेज में मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज ने विभिन्न विभागों की 59 पीजी की सीटों के एनएमसी को एक बर्ष पहले आवेदन किया था। एनएमसी ने जब प्रपत्रों की जांच पड़ताल की, तो कुछ खामियां मिलने पर मान्यता प्रक्रिया रोक दी। इसपर मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने इंगित की गई खामियों को दुरस्त कर फिर से एनएमसी को प्रपत्र भेजे थे। जिसको लेकर एनएमसी को विजिट करना था। बाद में एनएमसी ने आनलाइन विजिट का प्रस्ताव भेजा था। पर अत्यधिक व्यस्थता के चलते निरीक्षण नहीं हो पाया। जिसके चलते पीजी सीटों की मान्यता का मामला लटका पड़ा था। राजकीय मेडिकल कॉज के प्राचार्य डॉ.पी पाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने अपने स्तर से मान्यता के लिए काफी प्रयास किए। पिछले दिनों दिल्ली में अफसरों के साथ बैठक भी हुई। बैठक में सभी मुद्दे उठे। जिसपर लगभग सहमति बन गई है। उन्होने बताया कि सबकुछ ठीक रहा, तो अगले माह तक पीजी की सीटों की मान्यता मिल जाएगी। बताया कि पीजी शुरू होने से यहां भर्ती होने वाले मरीजाें को बेहतर उपचार मिल सकेगा। इसके बाद लोगों को कानपुर, लखनऊ की दौड़ नहीं लगानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।