नवोदय व पुलिस आरक्षी में चयनित हुए छात्रों को मिला सम्मान
Kannauj News - प्राथमिक विद्यालय बलनपुर में नवोदय विद्यालय में चयनित बच्चों और पुलिस आरक्षी परीक्षा में सफल पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।...

तिर्वा, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय बलनपुर में विद्यालय से उत्तीर्ण बच्चों के नवोदय विद्यालय में चयनित होने एवं ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालयों के पूर्व छात्रों का पुलिस आरक्षी परीक्षा में सफल होने पर सभी के अभिभावकों सहित उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सभी छात्रों व उनके परिजनों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत बलनपुर के प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार एवं नगर पंचायत तिर्वा प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नवोदय विद्यालय की परीक्षा में रजत पुत्र राजू, जेंस पुत्र अनिल कुमार एवं पुलिस आरक्षी परीक्षा में उत्तीर्ण पूर्व छात्र आशुतोष यादव एवं कुमारी शिवा को अंगवस्त्र, माला एवं पौधे को देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों का विद्यालय परिवार ने शॉल एवं पौधों को देकर स्वागत किया। इस मौके पर मनीष कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जिस प्रकार विद्यालय के बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने अपने क्षेत्रों में विजय प्राप्त की है, उसमें बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ गुरुजनों का भी विशेष योगदान है। नगर पंचायत तिर्वा अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार विद्यालय के इन बच्चों ने कड़ी मेहनत करके अपने अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर अपने भविष्य को सुदृढ़ बनाया है उसी प्रकार मेरी सभी बच्चों से आशा है कि सभी बच्चे कड़ी मेहनत कर अपने समाज और देश के लिए अच्छा नागरिक बनकर देश के विकास को और प्रशस्त करें। इस मौके पर दिनेश मिश्र, सुरजीत तोमर, महेंद्र सिंह, अनिल चतुर्वेदी, पूर्व प्रधानाध्यापक, प्रतिपाल सिंह, प्रधानाध्यापक, सुशील कुमार एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।