जिसका लक्ष्य बड़ा होता है, आगे वही खड़ा होता है...
Kannauj News - सौरिख के एक बालिका महाविद्यालय में होली मिलन समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मनोरंजन किया और अबीर-गुलाल के साथ होली खेली। कार्यक्रम का शुभारंभ मां...
सौरिख, संवाददाता। कस्बे के एक बालिका महाविद्यालय में होली मिलन समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी रचनाओं से जहां लोगों को लोटपोट किया। वहीं अबीर-गुलाल के साथ लोगों ने एक-दूसरे के साथ होली खेली। कार्यक्रम में कासगंज पटियाली से आए कवि सरल मिश्रा लंकेश ने ...मैं क्षमा याचना करता हूं, मैं विभीषणों से डरता हूं रचना पढ़ी। कानपुर के डॉ.राधेश्याम मिश्र ने ...जिसका लक्ष्य बड़ा होता है, वही आगे खड़ा होता है, होती जय-जयकार उसी की जो रणभूमि लड़ा होता है, की प्रस्तुति दी। हाथरस के हांस्य कवि पदम अलबेला ने ...बुजुर्गों का यह अनुभव वक्त का रूख मोड़ देता है, कभी यह एक-दूसरे के दिलों को जोड़ देता है, इसलिए आप भी अपने बुजुर्गों को न कम समझें, बूढ़ा शेर क्या पंजा लड़ाना छोड़ देता है, रचना से लोगों को गुदगुदाया। लखनऊ की कवियत्रि अंकिता शुक्ला ने ...कोई सुख भी घनेरा नहीं चाहिए, मुझकों स्वर्णिम सवेरा नहीं चाहिए। मैनपुरी की कवियत्रि साधना यादव ने ...भारतीय परिवारों के अंदर मैंने एक चलन है पाया, पाषाणों में ढूंढा भगवान, इंसानों को पाषाण बनाया। बाराबंकी से पधारे प्रमोद पंकज ने ...संभल में पैदा फिर से हनुमान हो गए, राम के विरोधी अंतर ध्यान हो गए। वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात ने ...जी भरकर रौंदो भूगोल, किंतु यह ध्यान रहे, भूगोल रौंदने वालों का स्वर्णिम इतिहास नहीं होता, रचना पढ़ लोगों को रोमांचित किया। इससे पूर्व प्रबंधक दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात, चौ.मनीष यादव डंपी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबंधक दिनेश गुप्ता व प्रधानाचार्या सरोज गुप्ता ने कवियों को शाल उढ़ाकर व माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अभिषेक मिश्रा के संचालन में हुए कार्यक्रम में मुकेश गुप्ता, शिवकांत शुक्ला, सुभाष चतुर्वेदी, नरेंद्र यादव, दीपू त्रिपाठी, अनिल गुप्ता, विघ्नेशचंद्र वर्मा, रघुवीर यादव, उमेश गुप्ता, पृथ्वीनाथ चतुर्वेदी, विजय शुक्ला, प्रदीप दुबे, शिवकुमार पाल, रामप्रकाश वर्मा, अशोक, नवनीश राजपूत, सुरेंद्र राठौर, रामू गुप्ता, उवैश अली, आलोक यादव, मनोज यादव, जसवंत यादव, सरफुद्दीन मंसूरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।