Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsHindustan Olympiad-2024 1210 Students Participate in Kannaouj Educational Competition

हिन्दुस्तान ओलंपियाड में छात्रों ने परखी अपनी तैयारी

Kannauj News - कन्नौज में हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024 का आयोजन हुआ, जिसमें 18 विद्यालयों के 1210 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 20 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज, संवाददाता। हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024 का आयोजन शुक्रवार को बड़े स्तर पर किया गया। जिले के 18 विद्यालयों में एक से 12वीं तक के 1210 छात्र-छात्राओं ने इस शैक्षणिक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यह ओलंपियाड छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में जमकर उत्साह और जोश बना रहा। शहर के सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज के 176, सोनी पारिया इंटर कॉलेज के 51, अशोक दुबे इंटर कॉलेज के 20, गुरुकुल एकेडमी के 16 बच्चों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा एमएसए एजूकेशन सेंटर सरदारपुर के 107, सौरिख स्थित श्री देव एजूकेशन सेंटर के 62, सौरिख स्थित सनराइज एकेडमी के 29, कायमपुर स्थित आदर्श बाल विकास इंटर कॉलेज के 21, सौरिख में श्रीमती आशा देवी इंटर कॉलेज के 16, कायमपुर स्थित देशराज सिंह इंटर कॉलेज के 10, तिर्वा स्थित सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के 101, तिर्वागंज के गांधीनगर में आर एस पब्लिक इंटर कॉलेज के 175, गुरसहायगंज में आकाश एजुकेशन सेंटर के 65, गुरसहायगंज के जेपी एजुकेशन अकादमी के 21, ताजपुर रोड छिबरामऊ स्थित भदौरिया एजूकेशन सेंटर के 33, छिबरामऊ के खुबरियापुर स्थित सिटी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के 107, जागृति पब्लिक स्कूल तालग्राम के 101 बच्चों ने ओलंपियाड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जबकि, एमएसआर एजुकेशन सेंटर के 99 बच्चों ने ओलंपियाड की परीक्षा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें