Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजHeavy Rain Causes Flooding in Tirwa Town Disrupting Daily Life

मूसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न

तिर्वा में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से कस्बे की सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं। कई मोहल्लों में घरों में पानी भर गया। तिर्वा-कन्नौज फोरलेन मार्ग पर जलभराव के कारण राहगीरों और दोपहिया वाहनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 9 Sep 2024 10:06 PM
share Share

तिर्वा, संवाददाता। क्षेत्र में सोमवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश से कस्बे की सड़के व गलियां जलमग्न हो गई। कई मोहल्लों में लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया। तिर्वा-कन्नौज फोरलेन मार्ग पर कई स्थानों पर जलभराव होने से दोपहिया वाहन चालकों व पैदल निकलने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलो में भारी बारिश से जलभराव हो गया। दोपहर एक बजे से अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। करीब दो घण्टे तक भारी बारिश से तिर्वा-कन्नौज फोरलेन मार्ग, तिर्वा-गुरसहायगंज मार्ग, तिर्वा-ठठिया मार्ग व तिर्वा-बेला मार्ग पर कई स्थानों पर जलभराव हो गया। नालियों का गंदा पानी भी उफनाकर सड़को पर आ गया। इससे सबसे अधिक दिक्कतें पैदल चलने वाले राहगीरों को हुई। सड़को पर पानी भरने से दोपहिया वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतें आई। कई दोपहिया वाहन चालक तो जलभराव के कारण उनकी बाइकें पानी में बंद हो गई। जिस बजह से उन्हे पैदल ही अपनी बाइक को खींचकर कुछ दूरी तक ले जाना पड़ा। सबसे अधिक समस्या बिजली घर से लेकर पीएनबी बैंक तक रही। इसी तरह से तिर्वा-गुरसहायगंज मार्ग पर तिर्वा कोतवाली के सामने रग्घू तालाब का पानी उफनाकर सड़़़़को पर आ गया। कोतवाली परिसर में भी पानी भर गया। मण्डी समिति के सामने भी बारिश का पानी सड़को पर भर जाने से मण्डी आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर सोमवार को हुई भारी बारिश को लेकर तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि उनके कार्यालय में अभी तक क्षेत्र से कहीं भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है और न ही कहीं से घर गिरने की जानकारी आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें