मूसलाधार बारिश से तिर्वा की प्रमुख सड़कों पर भरा पानी
तिर्वा में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया है। कई मोहल्लों में घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।...
तिर्वा, संवाददाता। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कस्बे की सड़कें व गलियां जलमग्न हो गईं। कई मोहल्लों में लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया। तिर्वा-कन्नौज फोरलेन मार्ग पर कई स्थानों पर जलभराव होने से दोपहिया वाहन चालकों व पैदल निकलने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों में भारी बारिश से जलभराव हो गया। पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से तिर्वा-कन्नौज फोरलेन मार्ग, तिर्वा-गुरसहायगंज मार्ग, तिर्वा-ठठिया मार्ग व तिर्वा-बेला मार्ग पर कई स्थानों पर जलभराव हो गया। नालियों का गंदा पानी भी उफनाकर सड़कों पर आ गया। इससे सबसे अधिक दिक्कतें पैदल चलने वाले राहगीरों को हुई। सड़कों पर पानी भरने से दोपहिया वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतें आईं । कई दोपहिया वाहन चालकों की जलभराव के कारण बाइकें पानी में बंद हो गईं। जिस वजह से उन्हे पैदल ही अपनी बाइक को खींचकर कुछ दूरी तक ले जाना पड़ा। सबसे अधिक समस्या बिजली घर से लेकर पीएनबी बैंक तक रही। इसी तरह से तिर्वा-गुरसहायगंज मार्ग पर तिर्वा कोतवाली के सामने रग्घू तालाब का पानी उफनाकर सड़को पर आ गया। कोतवाली परिसर में भी पानी भर गया। मण्डी समिति के सामने भी बारिश का पानी सड़कों पर भर जाने से मण्डी आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।