सूरज के तेवर तल्ख, लगातार चढ़ पारा बना मुसीबत
Kannauj News - कन्नौज में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जो 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को धूप में बाहर न निकलने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है। विशेषज्ञों के...

कन्नौज, संवाददाता। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में सूरज के तेवर तल्ख हो चुके हैं। पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। हीटवेव से बचाने के लिए डॉक्टर लोगों को धूप में बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। अप्रैल का अंतिम सप्ताह शुरू होते ही तापमान तेजी से बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने भी इस साल अधिक गर्मी होने का पूर्वानुमान जताया है। रविवार को दोपहर तेज धूप के चलते दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार तापमान बढ़ने से इस बार लोग हीट एक्जॉशन व हीटस्ट्रोक होने की संभावना है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि इस साल अप्रैल में ही पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है। इस दौरान शरीर लगातार खुद को ठंडा रखने के लिए पसीना बहाता है। जब शरीर बहुत देर तक यह कोशिश करता रहता है तो पानी और मिनरल्स की कमी हो जाती है, जिसके कारण व्यक्ति को ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।