Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsHealth Melas in Kannauj Rising Illnesses Due to Weather Changes

गर्मी बिगाड़ने लगी सेहत, आरोग्य मेले में पहुंचे 2363 मरीज

Kannauj News - कन्नौज में मौसम में तापमान बढ़ने से स्वास्थ्य समस्याएँ बढ़ रही हैं। खाँसी और बुखार के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ रही है। रविवार को स्वास्थ्य मेले में 2363 मरीजों ने इलाज कराया, जिनमें पुरुष,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 28 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी बिगाड़ने लगी सेहत, आरोग्य मेले में पहुंचे 2363 मरीज

कन्नौज। मौसम मे तापमान के बढ़ने से मौसम मे बदलाव दर्ज हो रहा है। यह लोगों को बीमार कर रहा है। ऐसे मे लोग को खाँसी, बुखार जैसी समस्या हो रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बड़ रही है। रविवार को पीएचसी में लगे मेले में कुल 2363 मरीजों ने इलाज कराया है। जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला लगाया गया। केंद्रों पर सुबह 9 बजे से मरीजों का जमावड़ा लगने लगा। पीएचसी में कुल 2363 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसमें 994 पुरुष, 838 महिलाएं व 531 बच्चे शामिल रहे। स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जाँच, उपचार, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण परिवार कल्याण, हैपेटाइटिस "बी" व "सी" कार्ड टेस्ट, टीबी सम्भावित रोगियों की जाँच, नेत्र रोगियों का परीक्षण, गोल्डन कार्ड वनाये जाने सबंधित आदि सेवायें प्रदान की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा पीएचसी का भ्रमण भी किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला में आयुष्मान योजना के तहत 103 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किए गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें