Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsHealth Camp and Blood Donation Drive Organized in Aher Village by Engineering College

इंजीनियरिंग काॅलेज के स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़

Kannauj News - - गोद लिए गांव अहेर में लगाया रक्तदान शिविर- 100 मरीजों की जांच कर दी गई दवाईयां, दस ने किया रक्तदानफोटो 21 शिविर के दौरान मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 28 Feb 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग काॅलेज के स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़

तिर्वा, संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से गोद लिए गांव अहेर में गुरूवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने करीब 100 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 10 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो.मनोज कुमार शुक्ला ने कहा कि रक्त दान केवल दान नहीं अपितु जीवन बचाने का एक पुण्य कार्य है। स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इंजीनियरिंग कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवकों द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। इससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.अभिषेक बाजपेई ने कहा कि स्वस्थ रहना सबसे बड़ी सम्पति है। इस शिविर के जरिए ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उनकी जांच भी कराई जा रही है। शिविर के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने 100 से अधिक ग्रामीणों का ब्लड प्रेशर, डायबिजिट, आंखो की जांच व अन्य जांच कर उन्हे दवाईयां दीं। रक्त दान शिविर में दस लोगों ने स्वेच्छा से अपना ब्लड डोनेट किया। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक श्रुति यादव, एश्वर्या कुमारी, शालिनी साहू, स्टॉफ में अभिनव जौहरी, आसिक धर्मेन्द्र कुमार दुबे व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र अर्चित शुक्ला, आकाश कुमार तिवारी, विकास गुप्ता, र्कीति पाण्डेय, शिवांगी, कल्पना पाण्डेय, अकुंश वर्मा, इन्द्रजीत सिंह, दीपांकर वर्मा सहित कई छात्रों ने अपना सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें