लॉटरी से चुने गए जलालपुर सरवन के प्रधान

लॉटरी से चुने गए जलालपुर सरवन के प्रधान -लगातार दूसरे दिन बालिका ने लॉटरी निकालकर प्रधान तय किया-बराबर मत में नाजिम जीते, प्रतिद्वंदी राजेंद्र को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 4 May 2021 03:50 AM
share Share

कन्नौज। हिन्दुस्तान संवाद

ब्लॉक सदर कन्नौज क्षेत्र में दूसरे दिन भी लॉटरी सिस्टम से प्रधान तय हुआ। दो प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने से प्रक्रिया अपनाई गई। 10 वर्षीय प्रिया ने नाजिम के नाम की लॉटरी निकालकर प्रधान बनाया।

सोमवार को टेबिल नंबर चार पर ब्लॉक सदर क्षेत्र के जलालपुर सरवन की मतगणना चल रही थी। यहां नाजिम और राजेंद्र दोनों ही प्रधान पद के प्रत्याशियों को 215-215 मत मिले, जिसकी वजह से हार-जीत का फैसला नहीं हो सका। पहले दिन कन्नौज कछोहा की तरह दूसरे दिन भी बालिका प्रिया को बुलाया गया और दोनों प्रत्याशियों के नाम की लॉटरी पड़ी। इसमें नाजिम के नाम की लॉटरी निकली और विजयी घोषित किया गया।

निरस्त मतों को लेकर बहस

मतगणना के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशियों ने कार्मिकों से बहस भी की। निरस्त मतों को लेकर अपनी बात रखी। यहां 51 मतपत्र निरस्त किए गए।

दोबारा हुई मतों की गिनती

जलालपुर सरवन का मामला पेचीदा बना रहा, जिसकी वजह से मतों की दोबार गणना हुई। इसमें उतने ही मत निकले, जितने पहले। आरओ हरिराम राजपूत ने दोबारा मतगणना अपनी देखरेख में कराई।

मतगणना स्थल के अंदर नेताजी चर्चा में रहे

मतगणना स्थल पर कार्मिकों के निकट किसी भी प्रत्याशी या एजेंट या नेता के आने पर मनाही होती है, लेकिन एक पीले कुर्ते के नेताजी खूब डटे रहे। पहले दिन भी वही नेता थे। दो-दो बार मतगणना, लॉटरी पद्धति समेत कई प्रक्रिया में वह कई टेबिलों पर डटे रहे। यह बात चर्चा का विषय बनी रही। कुछ अन्य नेता भी इधर-उधर देखे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें