Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsHands extended to help the karmayogis and the needy

कर्मयोगियों व जरूरतमंदों की मदद को बढ़ाए हाथ

Kannauj News - लॉकडाउन के दौरान लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं। खासकर रोजाना कमाने और खाने वालों की परेशानी में इजाफा हुआ है। ऐसे लोगों की मदद के लिए समाज के लोग आगे आ रहे हैं। मंगलवार को मिश्रा न्यूज एजेंसी ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 14 April 2020 04:33 PM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन के दौरान लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं। खासकर रोजाना कमाने और खाने वालों की परेशानी में इजाफा हुआ है। ऐसे लोगों की मदद के लिए समाज के लोग आगे आ रहे हैं। मंगलवार को मिश्रा न्यूज एजेंसी ने भी अखबार के कर्मयोगियों और जरूरतमंदों की मदद की।

शहर की सबसे पुरानी न्यूज एजेंसी मिश्रा न्यूज एजेंसी की ओर से मंगलवार को 50 जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराई गई। इसमें 25 ऐसे लोग भी थे जो अखबार को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालते हैं। एजेंसी के संचालक आदर्श प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने की जरूरत है। समाज के सम्पन्न वर्ग को आगे आकर मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेग। कहा कि अखबार बांटने की जिम्मेदारी संभालने वाले इस समय समाज के लिए आदर्श पेश कर रहे हैं। इनकी भी हौसला आफजाई करनी चाहिए। इस दौरान अवधेश मिश्रा, अविनाश मिश्रा, आयुष मिश्रा, सूरज मिश्रा, वंश, प्रखर, वंश तिवारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें