महिला यात्री का हाथ पकड़कर बिठाया तो कड़ी कार्रवाई
गुरसहायगंज में यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। ऑटो, टैक्सी और स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। अतिक्रमण हटाने...
गुरसहायगंज। यातायात पुलिस ने शहर में जागरूकता अभियान चलाया। ऑटो व टैक्सी चालकों को हिदायत दी, कि अगर किसी महिला यात्री का हाथ पकड़ कर बिठाया तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इसके साथ ही ऑटो व टैक्सी के अलावा स्कूली वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। शुक्रवार को टीएसआई अरशद अली ने आकाश एजुकेशन सेंटर के वाहन चालकों को एकत्रित करके उन्हें यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वाहन चालकों व परिचालकों को बताया कि गाड़ी रुकने पर ही बच्चों को बैठाएं और उतारे। टीएसआई ने रोड किनारे लगने वाले ठेले, कुलचे पर सामान बेचने वालों को हिदायत दी कि आगे से यदि किसी ने भी रोड पर या फुटपाथ पर कोई सामान बेचता हुआ मिला तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ऑटो व अन्य वाहन चालकों को चेतावनी दी कि यदि किसी भी वाहन चालक ने किसी भी महिला सवारी को हाथ पकड़ कर या छू कर टैंपो, ई रिक्शा में बैठाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। किसी भी महिला सवारी को हाथ पड़कर या छूकर न बिठाएं।
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
यातायात पुलिस ने शुक्रवार को कस्बा के पीडब्ल्यूडी तिराहा से कस्बा चौकी के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया। उन्होंने यातायात में अवरोध बना रहे अतिक्रमण को हटवाया और उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी कहा कि यातायात में अवरोध बनने पर अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।