गुरसहायगंज सीएचसी पर नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन
बीते दो माह से स्थानीय सीएचसी पर एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है। ऐसे में लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जिससे रोगी निजी अस्पतालों व मेडिकल स्टोरों से इंजेक्शन लेकर इलाज करा रहे...
बीते दो माह से स्थानीय सीएचसी पर एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है। ऐसे में लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जिससे रोगी निजी अस्पतालों व मेडिकल स्टोरों से इंजेक्शन लेकर इलाज करा रहे हैं।
नगर के तिर्वा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ता काटने के बाद इलाज के लिए आने वाले रोगियों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। यहां बीते दो माह से एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है। जिससे रोगियों व उनके तीमारदारों को निजी अस्पताल व मेडिकल स्टोर पर मोटी रकम देकर इंजेक्शन खरीदना पड़ रहा है। बुधवार की दोपहर कुत्ता काटने के बाद इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे विजय नगर निवासी विमल शर्मा ने बताया कि फार्मासिस्ट ने रेबीज इंजेक्शन न होने की बात कही। जिसके बाद युवक ने मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन खरीद कर इलाज कराया।
मामले के संबंध में चिकित्साधिकारी डॉ. सरदमन सिंह का कहना है कि बीते दो माह से अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन नहीं है। कई बार विभाग को लिखित सूचना दी गई। लेकिन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराए गए है। जिससे अस्पताल आने वाले रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।