Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजGrand Ram Barat Celebrated in Bahadurpur Majhgawan with Joy and Festivities

धूमधाम से निकली प्रभू श्री राम की बारात

फोटो 14-देवी स्वरूप बालिका के तिलक करते पदाधिकारी।फोटो 15-दुर्गा और भारत माता स्वरूप में सजी बालिकाएं।- ग्राम प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभसौरिख,

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 5 Nov 2024 12:28 AM
share Share

सौरिख, संवाददाता। क्षेत्र के बहादुरपुर मझिगवां गांव में श्री रामलीला नाटक कमेटी के सौजन्य से रविवार की रात प्रभु श्री राम की बारात बैंड बाजा के साथ धूमधाम से निकाली गई। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान ने पूजा अर्चना एवं फीता काट कर किया। राम बारात पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की है। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मझिगवां में श्री रामलीला नाटक कमेटी के तत्वाधान में रविवार रात को चौधरी सुरेंद्र सिंह महाविद्यालय से एक दर्जन झांकियां के साथ बैंड बाजा के साथ धूमधाम से निकाली गई। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान मुदमंगल सिंह यादव ने भगवान श्री राम की आरती कर एवं फीता काट कर किया। बारात मनमोहक झांकियों के साथ बहादुरपुर एवं मझिगवां गांव में घूमती हुई रामलीला ग्राउंड में समाप्त हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर राम बारात का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रबंधक प्रताप सिंह गुड्डू, कार्यवाहक अध्यक्ष सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष समरजीत सिंह, उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, राजेंद्र सिंह राजू कोटेदार, प्रमोद कुमार, ठाकुर नागेंद्र सिंह, हिमांशु यादव आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें