विशाल शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु
कस्बे के अन्नपूर्णा मोहल्ले में मां अन्नपूर्णा नवदुर्गा कमेटी द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मां अन्नपूर्णा मंदिर से शुरू होकर मां भद्रकाली के दरबार तक गई। यात्रा में गरबा,...
तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के अन्नपूर्णा मोहल्ले से मां अन्नपूर्णा नवदुर्गा कमेटी के तत्वावधान में रविवार को मां भगवती की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर से शुरू होकर मां भद्रकाली खैरनगर रोड तक गई। यात्रा में शामिल विभिन्न मंडल शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। मां अन्नपूर्णा नवदुर्गा कमेटी द्वारा आयोजित विशाल शोभायात्रा की आचार्य पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने विधि-मंत्रो के साथ शाम छह बजे बाबा पंचमुखी मंदिर से शुरुआत कराई। शोभायात्रा में गरबा डंडिया, गणपति डंडिया, राधा-कृष्ण, शिव-तांडव, मां काली मण्डल में शामिल नगर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हैरतअंग्रेज प्रदर्शन किया। इसके अलावा बाहरी जनपदों से आए कलाकरों ने भी विभिन्न मण्डलों में शामिल होकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। विशाल शोभायात्रा तिर्वा-कन्नौज मुख्य मार्गों से होते हुए देर रात मां भद्रकाली के दरबार में जाकर समाप्त हुई। रास्ते में कई जगहों पर शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। प्लाजा मार्केट के सामने नवदुर्गा सेवा समिति के संरक्षक दिलीप कुमार अवस्थी, महासचिव प्रभात कुमार वर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पीएसी व पुलिस बल तैनात रहा। यातायात को लेकर ठठिया रोड चौराहा व गांधी चौक चौराहा पर बेरिकेंटिग कर मार्ग डायवर्जन भी किया गया था। शोभायात्रा में कमेटी के अध्यक्ष गौरव सक्सेना, शैलेन्द्र कुशवाहा, धीरज, अंकुर सिंह, किशन भट्ट, अंशुल कौशल, अंशू शर्मा, शिवम गुप्ता, दीपक उर्फ भोला, मिक्की, अनुज राजपूत, सहित कई श्रद्धालु शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।