सरकारी जमीन पर कब्जा कर बोई दो सौ बीघा फसल प्रशासन ने की जब्त
- उमर्दा विकास खण्ड के पल्यौरा तथा खानपुर गांव का मामला- पिछले बर्ष भी प्रशासन ने सैकड़ो बीघा जमीन कराई थी खालीफोटो 26 सुरक्षा के लिए मौजूद ठठिया पुलिस
तिर्वा, संवाददाता। उमर्दा विकास खण्ड की ग्राम सभा खानपुर व उसके मजरे पल्यौरा गांव में दबंगों द्वारा दौ सौ बीघा सरकारी जमीन पर धान की फसल बो दी थी। मामले में तहसील प्रशासन ने सख्ती दिखते हुए गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम ने इन खेतों में खड़ी धान की फसल को मशीनों के जरिए कटवाकर पूरी फसल को कुर्क कर लिया है। तहसील प्रशासन ने पिछले बर्ष खानपुर व पल्यौरा गांव में करीब आधा सैकड़ा दबंग किसानों द्वारा करीब दो सौ बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। किसानो ने इस जमीन पर धान की फसल बो दी। अब उस फसल को काटने की तैयारी किसान कर रहे थे कि इस मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। एसडीएम ने गुरूवार को राजस्व विभाग के अमले के साथ पल्यौरा व खानपुर गांव पहुंचकर तैयार खड़ी धान की फसलें मशीन से कटवा दी। इन फसलों को कुर्क कर लिया गया। देर रात तक फसलों की कटाई का काम जारी था।
चेतावनी के बाद भी नही माने किसान
किसानों ने जब इस जमीन पर कब्जा किया था तो प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन खाली करवा दी थी। इन सभी कड़ी चेतावनी दी गई थी कि दोबारा फसल बोई, तो सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके किसान नहीं माने और जमीन पर फसल बो दी। तहसील प्रशासन को पता चला कि किसानों ने फिर से उक्त जमीनों पर कब्जा करके धान की फसल बो दी है। इसपर गुरुवार को प्रशासन ने फसल कटवाकर कुर्क करा दी।
हिदायत के बाद भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर फसल बोई गई थी। इसलिए फसल कटवाने की कार्रवाई की गई है। अगर अब फिर से कब्जा किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अशोक कुमार एसडीएम तिर्वा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।