Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsGang Rape Allegations in Kannauj Young Woman Claims Assault by Loader Driver and Accomplices

युवती ने लिफ्ट देकर तीन लोगों पर गैगरेप का लगाया आरोप

Kannauj News - कन्नौज में एक युवती ने लिफ्ट देने के बहाने लोडर चालक और उसके दो साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपियों ने उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और लूटपाट भी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 24 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
युवती ने लिफ्ट देकर तीन लोगों पर गैगरेप का लगाया आरोप

कन्नौज, संवाददाता। युवती ने लिफ्ट देने के बहाने साथ ले जाकर लोडर चालक समेत तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक वह वाहन के इंतजार में खड़ी थी लोडर चालक ने उसे बिठा लिया और अपने दो साथियों के साथ एक बंद पड़ी चक्की कारखाना के पीछे ले जाकर उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया। साथ ही उसके साथ लूटपाट भी की। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। ठठिया थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि विगत 16 फरवरी की दोपहर वह ठठिया तिर्वा से गुरसहायगंज मार्ग पर वाहन के इंतजार में खड़ी थी। तभी पड़ोसी गांव निवासी युवक लोडर लेकर उधर से गुजर रहा था। उसने युवती को गुरसहायगंज पहुंचाने की बात कही इसके बाद वह लोडर में सवार होकर गुरसहायगंज पहुंच गई। जहां उसने कॉस्मेटिक बाजार से सामान खरीदा और घर जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगी। तभी वही लोडर चालक दोबारा मिल गया और उसे ठठिया पहुंचाने की बात कह कर लोडर में बिठा लिया। जान पहचान होने की वजह से युवती लोडर में बैठ गई । कुछ दूर आगे जाकर सिंगरी मोड के पास चालक ने लोडर रोक दिया और पेशाब करने के बहाने नीचे उतर गया और फोन कर अपने दो साथियों को बुला लिया। उसके साथी भी लोडर में सवार हो गए। इसके बाद वह लोडर लेकर सिंगरी के जंगल की ओर ले जाने लगा। आपत्ति करने पर उसने पीड़िता को धमका दिया और सुनसान जगह पर लोडर रोक दिया। आरोप है कि तीनो उसे एक बंद पड़ी चक्की कारखाना के पीछे ले गए। जहां तीनो ने उसके साथ रेप किया और उसके जेवरात भी लूट लिए। पीड़िता के मुताबिक उसने पिता के साथ ठठिया थाना पहुंच मामले की शिकायत की बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उसने एसपी कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

छिबरामऊ। विशुनगढ़ थाना प्रभारी विनोद कुमार कश्यप ने बताया कि क्षेत्र के अहिरूआ राजारामपुर गांव निवासी नईम अली उर्फ कल्लू पुत्र अमानत अली उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ एक दिन पहले ही दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने भंडारे की दावत खिलाने के बहाने ले जाकर खेत में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।गं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें