Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsGang Attacks Family in Bhugaitapur Village Three Injured

दबंगों ने घर में घुसकर महिला समेत तीन को पीटा

Kannauj News - तिर्वा के भुगैतापुर गांव में शनिवार शाम दबंगों ने एक परिवार पर हमला किया। लाठी-डंडों से मारपीट कर एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। घटना सीसीटीवी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 22 Feb 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
दबंगों ने घर में घुसकर महिला समेत तीन को पीटा

तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के भुगैतापुर गांव में शनिवार की शाम एक गाड़ी भरकर आए दबंगो ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडो से मारपीट कर एक महिला समेत तीन लोगों को घायल कर दिया। मामले में पीड़ित ने तिर्वा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

भुगैतापुर गांव निवासी संजय सिंह ने कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शनिवार की शाम कुछ युवक एक गाडी से उसके घर पर आए। उक्त दबंगो ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडो से मारपीट कर उसकी पत्नी सोनी, बेटे राज व नितिन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है। उधर मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गई। बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व कन्नौज के मेंहदीघाट पुल पर कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था। जिसको लेकर दबंग उसके घर घुस आए और मारपीट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें