घर में घुसकर मारपीट में छह लोगों पर रिपोर्ट
Kannauj News - कन्नौज के मोचीपुर गांव में एक पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। 2 मार्च को नशे में धुत आरोपितों ने गाली-गलौज की, जिसके बाद घर में घुसकर पिंकू पर हमला...

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोचीपुर गांव में घर में घुसकर हुई मारपीट के मामले में पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मोचीपुरा निवासी पिंकू पुत्र राकेश ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 2 मार्च को गांव के ही भूरा, पिंटू सूरज व धनीराम, नन्हकू एवं महेंद्र शराब के नशे में उसके दरवाजे पर गाली गलौज व अश्लील बातें कर रहे थे। पिंकू की बहन पिंकी ने आपत्ति जताई और वहां से जाने को कहा। इसी बात को लेकर यह लोग गाली गलौज करने लगे। किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर लौटा दिया। कुछ देर बाद यह सभी लोग लाठी डंडा लेकर पिंकू के घर में घुस आए और उस पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंची उसकी बहन पिंकी की भी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में पिंकू का हाथ टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।