Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsGandhi Jayanti Celebrated with Cross Country Race Competitions in Haribhanpur

मोहित पाल और सनी हसन दौड़ में रहे अव्वल

Kannauj News - सौरिख के हरिभानपुर गांव में गांधी जयंती के अवसर पर पुरुष और महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में मोहित पाल ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में शनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 2 Oct 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

सौरिख, संवाददाता। हरिभानपुर गांव स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पुरुष एवं महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। चयनित खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किया गया। खेल निदेशालय के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग एवं 3 किलोमीटर महिला वर्ग में क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा अधिकारी नूर हसन ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। प्रतियोगिता के दौरान पुरुष वर्ग में मोहित पाल प्रथम, राजवीर द्वितीय, मोनू पाल तृतीय, आशू पाल चतुर्थ, त्रिवेंद्र कुमार पंचम, एवं मोहित खान ने छठा स्थान जबकि महिला वर्ग में शनी हसन ने प्रथम, कृतिका द्वितीय, राखी पाल तृतीय, अंशिका यादव चतुर्थ, प्रियंका पंचम, एवं खुशबू ने छठा स्थान प्राप्त किया। सभी को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कबड्डी प्रशिक्षक प्रदीप कुमार, आकाश वर्मा, सैयद रेहान, चरण सिंह आदि लोग मौजूद रहे। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नगरिया तालपार में स्थित आशा देवी बालिका इंटर कॉलेज एवं आशा देवी महिला महाविद्यालय में प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का भी आयोजन कराया गया और प्रसाद वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें