Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजFree Coaching Center Launched in Kannauj for Education Enhancement

शिक्षा, ज्ञान और समझ का प्रदान करती है आधार : असीम अरुण

कन्नौज में सदर ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने विजय दशमी पर मां नि:शुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने इसका उद्घाटन किया और अभ्यर्थियों को ड्रेस, कॉपी, और पेन वितरित किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 14 Oct 2024 10:46 PM
share Share

कन्नौज, संवाददाता। सदर ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने अभ्यर्थियों के अतिरिक्त शिक्षा की व्यवस्था के लिए विजय दशमी के अवसर पर शनिवार को शहर के अंबेडकरनंगर मोहल्ला नई बस्ती मे मां नि:शुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की। कोचिंग सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री व सदर विधायक असीम अरुण ने फीता काटकर किया। सदर ब्लॉक प्रमुख ने सभी अभ्यर्थियों को ड्रेस वितरित किए। कार्यक्रम मे मंत्री असीम अरुण ने अभ्यर्थियों को नि:शुल्क कॉपी और पेन वितरित किए। मंत्री ने अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग खोलने पर सदर ब्लॉक प्रमुख को बधाई दी। शिक्षा का महत्व बताते हुए अभ्यर्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, ज्ञान और समझ का आधार प्रदान करती है। सदर ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने बताया कि शहर के अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त शिक्षा की व्यवस्था माँ नि:शुल्क कोचिंग सेंटर मे की गई है। इसमें एक साथ एक बार मे करीब 100 बच्चे क्लास ले सकेंगे। इस कोचिंग सेंटर मे समय समय पर सभी अभ्यर्थियों के लिए फ्री पेन व कापी की व्यवस्था भी जायेगी इससे सोच, विचारधारा, और दृष्टिकोण का विस्तार होता है। शिक्षा से व्यक्तित्व विकास होता है। यह समाज को सुधारने में भी मदद करती है। शिक्षित लोग समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होते हैं। शिक्षा के कारण ही युद्ध उपकरण, चिकित्सा, कंप्यूटर आदि में महत्वपूर्ण विकास हुआ है। यह प्रौद्योगिकी के विकास में भी मदद करती है। इसलिए शिक्षा का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, महामंत्री सौरभ कटियार, मनीष गौतम, अनुज कुमार, पवन प्रधान, अनिल प्रधान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें