Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजFraudster Arrested for Scamming Widows in Nagla Baks Village

फर्जी पेंशन में धनउगाही करने वाले को पुलिस ने दबोचा

सौरिख क्षेत्र के नगला बक्स गांव में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसने विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी की। आरोपी ने अवैध रूप से हर महिला से तीन हजार रुपये वसूले। पुलिस ने शिकायत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 20 Sep 2024 11:00 PM
share Share

सौरिख, संवाददाता। क्षेत्र के नगला बक्स गांव में पति को मृत दिखाकर विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं को पेंशन दिलाने का झांसा देकर अवैध वसूली कर रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर कनिष्ठ सहायक ने तहरीर देकर युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया है। कन्नौज के जिला प्रोबेशन कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक पवन कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के नगला बक्स गांव में थाना क्षेत्र के नगला बीरभान गांव निवासी धर्मपाल पुत्र श्री रामलाल महिलाओं को झांसा देकर उनके पति को मृत दिखाकर अपात्र एवं निराश्रित महिलाओं को पेशन दिलाने के नाम पर तीन-तीन हजार रुपये की अवैध वसूली कर रहा था। जिसकी शिकायत नगला बख्श गांव निवासी अजय कुमार यादव पुत्र हीरालाल व शिशुपाल ने अधिकारियों से की थी। कनिष्ठ सहायक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें