वन विभाग की टीम ने हरी जामुन लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के निकट अदौआ गांव में जामुन की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी। चालक और ठेकेदार मौके से भाग गए। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कार्रवाई की गई है...
तालग्राम। वन विभाग की टीम ने सोमवार की शाम मुखबिर की सूचना पर अंदौआ गांव के करीब आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे अंडर के समीप छापा मारकर जामुन की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। मौके से चालक और ठेकेदार भाग निकले। वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार चित्तौड़िया ने बताया कि वन दरोगा व वन रक्षक की टीम गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से खबर मिली की एक ट्रैक्टर ट्राली में हरी जामुन लकड़ी लादकर ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही है। वन टीम ने अधौआ गांव के अंडर पास से ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया।लकड़ी को विभाग के कार्यालय तेराजाकट लाया गया। चालक शोयब पर वन विभाग अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।