नौसरा सड़क तो बन गई पर फुटपाथ बनने के इंतजार में राहगीर
तालग्राम में नौसरा सड़क का निर्माण चार माह पहले हुआ था, लेकिन फुटपाथ का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। इससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर पंचायत ने फुटपाथ निर्माण के लिए ठेकेदार को निर्देश...
तालग्राम, संवाददाता। नगर की नौसरा सड़क का निर्माण कार्य चार माह पहले हो गया। लेकिन, फुटपाथ बनाने का काम पूरा न होने से आए दिन बड़े वाहनों के आने-जाने से जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। नगरवासी से लेकर राहगीर तक फुटपाथ बनने की राह देख रहे हैं। नगर पंचायत ने पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत छिबरामऊ चौराहे से लेकर नौसरा के शिवाला मंदिर तक टेंडर प्रक्रिया से आरसीसी रोड का निर्माण कराया है। सड़क निर्माण के बाद फुटपाथ का काम अधूरा छूट गया था। बड़े वाहनों के गुजरने पर छोटे वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। नगर पंचायत ने नौसरा सड़क फुटपाथ निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया। बीते दो माह कार्य जारी है। फिर भी निर्माण कार्य अधूरा है। फुटपाथ निर्माण न होने से सड़क पर आए दिन जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू खान ने बताया कि फुटपाथ का जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए गए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।