Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFire Incident in Reri Rampur Village House and Livestock Lost Due to Short Circuit

आग से गृहस्थी जलकर राख, छह बकरियां जल मरीं

Kannauj News - सौरिख थाना क्षेत्र के रेरी रामपुर गांव में मंगलवार रात शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में बुजुर्ग दंपत्ति झुलस गए और छह बकरियां जलकर मर गईं। गृहस्थी का सामान और नकदी जलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 2 April 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
आग से गृहस्थी जलकर राख, छह बकरियां जल मरीं

चपुन्ना, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के रेरी रामपुर गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि अचानक हुए शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग बुझाते, तब तक गृहस्थी का सभी सामान और नगदी जलकर राख हो गई। आग बुझाने के प्रयास में बुजुर्ग दंपत्ति झुलस गए। वहीं आग की चपेट में आने से 6 बकरियां भी जल कर मर गई। क्षेत्र के ग्राम रेरीरामपुर मे विधीचन्द्र पुत्र वृन्दावन के घर रात्रि करीब एक बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय जिसमे विधीचन्द्र और उसकी पत्नी विद्या देवी बाहर सो रहे थे। उनकी आठ बकरियां अंदर बंधी थी। रात करीब एक बजे अचानक हुए शार्ट सर्किट से उनके घर में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं से उनकी आंख खुल गई। जब तक वह लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इस बीच परिजनों की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए, और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस बीच आग बुझाने के प्रयास में विधी चंद्र और उनकी पत्नी विद्या देवी झुलस गई। जब तक आग बुझाई जाती, तब तक सात कुन्तल सरसों, तीन कुन्तल गेंहू, घर गृहस्थी का सभी सामान समेत पांच हजार की नकदी जल कर राख हो गई। वहीं घर के अंदर बंधी छह बकरियां भी जलकर मर गई। वहीं पड़ोसी सुरेन्द्र पांडेय का कनेक्शन था। उनकी छत पर रखी झोपड़ी में भी आग लग गई, जिससे उनकी चरपाई, रजाई, गद्दा, कपडे, गेहूं आदि समान जल गया। सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल अजित दुबे ने मौके पर पहुंचकर आग से हुई क्षति का जायजा लिया। लेखपाल ने बताया कि करीब दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है। शासन को रिर्पोट भेज दी जायेगी। हसेरन पशु चिकित्साधिकारी डा.सौरभ यादव ने मौके पर पहुंचकर मृत बकरियों का मुआयाना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें