Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFire in Gugarapur Village Destroys 8 Homes Causes 3 Lakh Loss

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में आठ घरों की गृहस्थी राख

Kannauj News - गुगरापुर के गांव पड़ुआपुर में बुधवार को चूल्हे से उठी चिंगारी ने आग पकड़ ली, जिससे 8 घर जल गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकल ने तीन घंटे में काबू पाया। आग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 2 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में आठ घरों की गृहस्थी राख

गुगरापुर,कन्नौज। बुधवार को गुगरापुर इलाके के गांव पड़ुआपुर में चूल्हे से उठी चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक लगी आग से गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाया नहीं जा सका। आग की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक आग में आनाज और नकदी, जेवर सहित करीब तीन लाख का माल जलकर राख हो गया। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुगरापुर के मजरा पड़ुआपुर में बुधवार सुबह लक्ष्मी पत्नी कुलदीप फूस के रखे बंगले में चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान चूल्हे से उठी चिंगारी फूस के बंगले तक पहुंच गई। जब तक लक्ष्मी कुछ समझ पाती झोपडी में आग लग गई । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें आग-पास के फूस के बंगलों तक पहुंच गईं। आग लगने से ग्रामीणों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर आग विकराल होती चली गई। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब तीन घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक आग की चपेट से मजरा निवासी रानी पत्नी सुरेश की सोने की झुमकी,सोने की मटर माला और पायल के साथ ही 7000 की नगदी,कपड़े,बर्तन,गैस सिलेंडर समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं लालाराम के घर में रखे नौ हजार रुपए,सोने के जेवरात व आनाज और कपड़े समेत घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। वहीं गुड्डू के घर 5 कुंतल गेहूं,पानी की मशीन,भूसा जल गया ।रामलड़ैते के घर पर रखे सोने के जेवर,आवश्यक कागजात समेत घरेलू सामान जल गया। वहीं समर बहादुर के घर में सिलेंडर व कपड़ों सहित घरेलू सामान जल कर राख हो गया। संजीव के घर बंधी एक भैंस गंभर रूप से झुलस गई व ग्रहस्थी का सामान जल गया। श्याम बाबू व राहुल के फूस बंगले में रखा सामान भी जलकर राख हो चुका था। मामले की सूचना पर खंड विकास अधिकारी श्रीराम सिंह यादव गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। क्षेत्रीय लेखपाल ब्रजेश कुमार ने बताया कि आग में जलकर ग्रामीणों का लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें