आखिरकार बिहारी श्रमिकों को कर दिया गया विदा

नगर के पश्चिमी बाईपास पर बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में 83 बिहारी श्रमिकों को रखा गया था। इनके खाने-पीने और रहने की बेहतर व्यवस्था के साथ उनको उनके घर तक भेजने की व्यवस्था में प्रशासन जुटा था। आखिरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 21 May 2020 09:25 PM
share Share

नगर के पश्चिमी बाईपास पर बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में 83 बिहारी श्रमिकों को रखा गया था। इनके खाने-पीने और रहने की बेहतर व्यवस्था के साथ उनको उनके घर तक भेजने की व्यवस्था में प्रशासन जुटा था। आखिरकार गुरुवार की सुबह उन सभी की स्वास्थ्य जांच के बाद बस से कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया।

गुरुवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सकों की टीम श्रीराम गेस्ट हाउस में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर पहुंची। डॉक्टरों ने यहां रह रहे बिहारी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद एसडीएम गौरव शुक्ला व नायब तहसीलदार सौरभ यादव की मौजूदगी में उन सभी बिहारी श्रमिकों को रोडवेज बस से कानपुर रेलवे स्टेशन के लिए विदा कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि कानपुर रेलवे स्टेशन से इन सभी बिहारी श्रमिकों को उनके जिले में ट्रेन से रवाना किया जाएगा। यहां से भेजे गए सभी बिहारी श्रमिकों की जांच के बाद उन्हें भोजन कराने के साथ ही लंच पैकेट और पानी की व्यवस्था कर भेजा गया है।

पुलिस की सुपुर्दगी में सौंपा गया सामान

क्वारंटीन सेंटर में रह रहे बिहारी श्रमिकों के रिक्शा, साइकिल और चार पहिया ठिलिया के अलावा अन्य सामान एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने उनके सामान को सुरक्षित रखवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें